Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Com And Hosting

What is Bot and Botnet attack and how it works in hindi ?

 What is Bot and Botnet attack and how it works in hindi ? 

आज के इस पोस्ट मे हम लोग पढ़ने वाले है की bot और botnet मे क्या अंतर होता है तथा ये कितने प्रकार के होते है और यह कैसे काम करते है

What is Bot ?

Bot को आप robot भी कह सकते हैं Bot एक प्रकार का program, code या script होता है इसका प्रयोग अच्छे कामों तथा बुरे कामों दोनों के लिए किया जाता है यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो दिए गए कार्यों को पूरा करता है कुछ बोट स्वचालित रूप से चलते हैं जबकि कुछ bot को command के जरिए एग्जीक्यूट किया जाता है website में Captcha Code का इस्तेमाल होता है यह जो Captcha Code है वह website को crash होने से बचाता है उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी को कोई mail किया है और तुरंत ही आपको कंपनी के पास से एक mail या मैसेज प्राप्त होता है कि आपका mail हमें मिल गया है Thank u for mail या एक Bot का उदाहरण है।

Type of Bot :-

  1. Chat-bots – यह Bots इंसानों के साथ chat करने के लिए बनाए जाते हैं | इन robots मे ऐसी intelligence होती है की आप इनसे जो बात करते हैं ये robots आपको उसका reply देते हैं |

  2. Crawlers – यह bots search engines द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं | इनका इस्तेमाल Web से Data को Collect करने के लिए किया जाता है |

  3. Transactional Bots - ये Bots मनुष्यों की ओर से एक Agent के रूप मे कार्य करते हैं जो की एक Specific Transaction को पूरा करने के लिए External Systems के साथ Interact करते हैं |

  4. Hackers – ये Bot इस तरीके से बनाए जाते है जो सभी तरह के Malware's को Distribute कर सकें | ये Bot सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठाते है और दूसरों को नुक्सान पहुँचाते हैं |

  5. Spammers – इन Bots का काम होता है वेब के चारों ओर गंदे प्रचार करना | इनका इस्तेमाल आम तौर पर  advertising, phishing, spreading malware, आदि के लिए किया जाता है |

  6. Scrapers – इस तरह के Bots अन्य वेबसाइटों से Content like email addresses, images, text, आदि को चोरी करने के लिए बनाए जाते हैं | 

  7. Impersonators - इन Bots को इस प्रकार Design किया जाता है जैसे ये कोई Natural User हो | जिस वजह से इन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है| इनकी मदद से DDOS (Distributed Denial of Service) attack किये जाते हैं जिसमे अलग अलग proxies या computer को हथियार की तरह इस्तेमाल कर किसी को नुक्सान पहुँचाया जाता हैं |

What is Botnet ?

Botnet को Hacker Army भी कहा जाता है या दो शब्दों से मिलकर बना होता है Bot(Robot) + Net(Network) प्राइवेट कंप्यूटर का एक नेटवर्क होता है जो हैकर द्वारा तैयार किया जाता है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर को संक्रमित करने हैकर वायरस मैलवेयर तथा अन्य खतरनाक चीज हो को एक से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें हैकर्स नेटवर्क में उपस्थित दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल करके किसी को नुकसान पहुंचाता है पता अपने आईपी को छुपाकर खुद को बचा लेता है

उम्मीद है आपको हमारी कंप्यूटर वायरस मैलवेयर से जुड़ी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट कर के हमें बताएं

Post a Comment

0 Comments